गोहाना के लक्ष्मी नगर स्थित संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर के 19वां वार्षिकोत्सव का आयोजन
संकट मोचन मंदिर के वार्षिकोत्सव में बही बालाजी के भजनों की गंगा
गोहाना :-1 मई : शहर में लक्ष्मी नगर स्थित संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर का बुधवार को 19वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया । वार्षिकोत्सव में हनुमान जी के भजनों की पावन गंगा प्रवाहित हुई । वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष और सोनीपत विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल ने की। सानिध्य मंदिर के महंत संत राम सैनी और महंत कमल उर्फ गुड्डी सैनी का रहा ।
विभिन्न रस्मों को पूरा करने के लिए गोहाना हलका निगरानी कमेटी के पूर्व संयोजक गुलशन विरमानी, दिल्ली नगर निगम के पूर्व निगम पार्षद अनिल शर्मा की पत्नी ममता शर्मा, मेन बाजार के सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता के साथ समाजसेवी मिंटू मनचंदा, अजीत सैनी, रामकरण सैनी और धर्मेंद्र सिंह पहुंचे।
इस अवसर पर शुद्ध देसी घी का भंडारा भी लगाया गया । कार्यक्रम में राजेश गोयल, डॉ. एस. एन. गुप्ता, मानसी एस.एन. अरोड़ा, कविता अरोड़ा, मनोज जाले, श्याम सुंदर गोयल आदि भी पहुंचे।


