Breaking NewsGohanaReligionSocial
दिल्ली के व्यापारी भाइयों ने ठसका गांव की गौशाला को भेंट किया 1.27 लाख का तूड़ा
गोहाना :-29 अप्रैल : दिल्ली में किराना के थोक कारोबारी पप्पू सेठ और उनके भाई मोनू सेठ ने ठसका गांव की श्री नंदलाला गौधाम गौशाला के लिए 1,27,500 रुपए का तूड़ा भेंट किया। उन्होंने गौमाता की यह सेवा गोहाना के प्रख्यात गौभक्त विकास जैन की प्रेरणा से की।
गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवीर जैन के अनुसार दोनों सेठ बंधु इससे पहले गौशाला के शेड के लिए 1.51 लाख रुपए का सहयोग प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने गौमाता को मच्छरों से बचाने के लिए बड़े पंखों का भी सहयोग किया। किराना कारोबारी भाई गौशाला के 11 हजार रुपए मासिक के सदस्य भी हैं।


