Breaking NewsGohanaReligion
बुधवार को होगा गोहाना के लक्ष्मी नगर में स्थित संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव
गोहाना :-28 अप्रैल : शहर में लक्ष्मी नगर में स्थित संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर का वार्षिकोत्सव बुधवार को आयोजित होगा। वार्षिकोत्सव का संयोजन महंत संतराम सैनी और महंत कमल उर्फ गुड्डी सैनी करेंगे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष तथा सोनीपत विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल करेंगे।
वार्षिकोत्सव में ज्योति को प्रचंड करने की रस्म गोहाना हलका निगरानी कमेटी के पूर्व संयोजक गुलशन विरमानी, हार की रस्म मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता और छत्र की रस्म मोदी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा करेंगे।
भोग की रस्म मिंटू मनचंदा, रिबन की रस्म धर्मेंद्र सिंह, चुन्नी की रस्म राम करण सैनी करेंगे। विशेष सहयोग अजीत सैनी का रहेगा।


