Breaking NewsGohanaReligion
आहुलाना गांव की चीनी मिल में हवन और भंडारा आयोजित कर मनाया हनुमान जन्मोत्सव
गोहाना :-23 अप्रैल : हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में भी हवन हुआ। हवन के साथ खुले भंडारे का आयोजन भी किया गया। हवन के मुख्य अतिथि मुख्य लेखा अधिकारी जितेंद्र शर्मा और केन मैनेजर मनजीत दहिया थे। मार्गदर्शन चीनी मिल के एम. डी. और गोहाना के एस.डी.एम. विवेक आर्य का रहा। संयोजन चीफ केमिस्ट सुरेंद्र खेरवाल, चीफ इंजीनियर अनिल चौहान के साथ परचेज क्लर्क अनिल वर्मा और जितेंद्र शर्मा ने किया।


