Breaking NewsEducationGohanaReligion
गोहाना के गीता विद्या मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
हनुमान जी चिरंजीवी, इस लिए जयंती नहीं, जन्मोत्सव मनायें : रोशन लाल
गोहाना :-23 अप्रैल : हनुमान जी को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है। इसलिए उनकी जयंती नहीं, जन्मोत्सव मनाएं। मंगलवार को यह संदेश सेवा शिक्षा के प्रदेश संयोजक रोशन लाल ने दिया।
रोशन लाल शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। कार्यक्रम का संयोजन विवेकानंद सदन के तत्वावधान में सोनिया जावा ने किया ।
कक्षा 9 की हर्षिता, इशिता, रीतिका, तेजस और जसकीरत के भजन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया । कक्षा 12 की पूजा और दीपांशु ने हनुमान जी के गुणों का वर्णन किया। कक्षा 6 और 7 के बच्चों ने हनुमान जी के भजन पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि हनुमान जी सब सिद्धियों के दाता और सब मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले हैं।


