गोहाना के जनकपुरा गेट स्थित प्रभु श्रीराम साईं मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव समारोह आयोजित हुआ
बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हनुमान जी हैं अतुलित बलधाम : गुप्ता
गोहाना :-23 अप्रैल : शहर की गौशालाओं के पूर्व अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि हनुमान जी बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं। वह अतुलित बलधाम हैं।
वह मेन बाजार के जनकपुरा गेट स्थित प्रभु श्रीराम साईं मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव समारोह को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी रहे तथा अध्यक्षता मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सतीजा ने की।
विशिष्ट वक्ता आजाद सिंह दांगी ने कहा कि हनुमान जी तेजस्विता, धैर्य, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और विवेक जैसे अद्वितीय गुणों की खान हैं। भगवान राम के जीवन के प्रत्येक संकट का मोचन हनुमान जी ने किया। उसी से वह संकट मोचक के नाम से प्रख्यात हुए।
इस अवसर पर रमेश मेहता, हरभगवान चोपड़ा, कश्मीरी लाल बावा, संजीव सुनेजा, प्रवीण सैनी, मोनू खुराना आदि भी उपस्थित रहे।


