हनुमान जन्मोत्सव पर गोहाना के जे. एल. एन. स्कूल में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
गोहाना :-23 अप्रैल : गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अध्यापकों और बच्चों ने उन्हें नमन किया।
मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और स्कूल के सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया।
डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि हनुमान जी से जीवन को भक्ति और श्रद्धा के साथ व्यतीत करने की प्रेरणा मिलती है। हनुमान जी अपनी सब जिम्मेदारियों को पूर्ण समर्पण भाव से निभाने का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों में नीतू शर्मा, पूजा आनंद, रेणु, कविता शर्मा, प्रिया शर्मा, प्रीति राव, रितु धनखड़, नेहा नारंग, मनीषा सांगवान, प्रियंका गुप्ता, अंकिता, तनु, सोनिया शर्मा, निशा, दमयंती, सीमा, नवनीत, शुभम, मीना, वीनू सरोहा आदि भी उपस्थित रहे ।


