गोहाना के सनातन धर्म मंदिर में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव समारोह में हरियाणा के नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा पहुंचे।

गोहाना :-23 अप्रैल : मैं मनोहर लाल खट्टर के पास सी.एम. रहते जब भी कोई काम ले कर जाता था, हमेशा मंगलवार को जाता था। यह हनुमान जी का चमत्कार ही है कि खट्टर कभी किसी काम के लिए मुझे मना नहीं कर पाए और मेरा हर काम हुआ।
हनुमान जी की भक्ति की महता का बखान करते हुए यह टिप्पणी प्रदेश के नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने की। वह मेन बाजार के सनातन धर्म मंदिर मेंहनुमान जन्मोत्सव समारोह और संत सम्मेलन में पहुंचे। इसी सम्मेलन में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली और गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी भी पहुंचीं।
अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की। संयोजन युवा पंचनद के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र गेरा ने किया। सानिध्य स्वामी डॉ.प्रेमानंद जी और भगत प्रवीण जिंदल का रहा। अतिथि रूप में गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य के साथ राजू बावा, सोमनाथ तनेजा, बलजीत दांगी, गुलशन विरमानी, संजय जैन, संदीप जांगड़ा, धर्मबीर चाबा और धीरज लाठ भी पहुंचे।
कार्यक्रम में चरखी दादरी के नवचयनित आई.पी.एस. अधिकारी तरुण पाहवा को विशेष रूप से आमंत्रित और सम्मानित किया गया। स्वामी डॉ. प्रेमानंद ने कहा कि हनुमान जी सेवा और भक्ति के जीवंत पर्याय है |राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मां सीता की अनुपम शक्तियों का उल्लेख किया।
हनुमान जन्मोत्सव समारोह में विशिष्ट व्यक्तियों में राजेंद्र गिरधर, राम कुमार मित्तल, सरदार काबूल सिंह, राजेंद्र गुलाटी, नरेंद्र गहलावत, संजय दूहन, अंजू सुरेंद्र कालड़ा, रमेश परुथी, भगवती सुनील राजपाल, रमेश परुथी आदि भी पहुंचे।


