गोहाना के महावीर चौक में आयोजित भगवान महावीर जयंती समारोह में नागरिकों ने भगवान महावीर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये
सत्य, अहिंसा और त्याग के परिपालक थे महावीर : गुप्ता
गोहाना :-21 अप्रैल : शहर के ओल्ड बस स्टैंड स्थित महावीर चौक में रविवार को भगवान महावीर की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह हुआ। समारोह में नागरिकों ने भगवान महावीर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जयंती समारोह की अध्यक्षता मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने की। मुख्य अतिथि गोहाना की गौशालाओं के पूर्व अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता थे। संचालन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया ।
मुख्य अतिथि गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर सत्य, अहिंसा और त्याग के परिपालक थे। उन्होंने जीवन भर अनगिनत संघर्षों को झेला, दुखों को सहा, दुख में से सुख खोजा और गहन तप एवं साधना के बल पर सत्य तक पहुंचे। वे हमारे लिए आदर्श की ऊंची मीनार बन गए।
गौशालाओं के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें समझाया कि महानता कभी भौतिक पदार्थों, सुख-सुविधाओं, संकीर्ण सोच एवं स्वार्थी मनोवृत्ति से प्राप्त नहीं की जा सकती। उसके लिए सच्चाई को बटोरना होता है, नैतिकता के पथ पर चलना होता है और अहिंसा की जीवन शैली अपनानी होती है ।
इस अवसर पर डॉ. समुद्र दास, हर भगवान चोपड़ा, राजपाल कश्यप, सतबीर पौडिया, रमेश मेहता, एडवोकेट रविंद्र शर्मा, मदन अत्री, सतबीर रैबारी, महेंद्र बाजवान,सचिन बाजवान, प्रभुदयाल कथूरिया, बिट्टू सहरावत आदि भी मौजूद थे ।


