गोहाना में ऐतिहासिक स्वर्णिम रथ पर निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा

गोहाना :-21 अप्रैल : रविवार को 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर गोहाना शहर में उनकी शोभायात्रा ऐतिहासिक स्वर्णिम रथ पर निकाली गई। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत हुआ।
गोहाना में प्रति वर्ष स्वर्णिम रथ पर ही भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली जाती है। यह रथ ऐतिहासिक है। कितनी सदियों पुराना है, इस का कोई आधिकारिक विवरण उपलब्ध नहीं है। पूरे वर्ष इस स्वर्णिम रथ को जैन समाज बड़े सहेज कर रखता है। इसे केवल भगवान महावीर की जयंती पर बाहर निकाला जाता है।
शोभायात्रा सराय मोहल्ला स्थित श्री शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर से पूरी धूमधाम से प्रारंभ हुई । शोभायात्रा का विशेष आकर्षण भगवान महावीर के जीवन पर आधारित पांच झांकियां थीं। शोभायात्रा में भगवान महावीर के सारथी प्रवेश उर्फ रिंकू जैन पुत्र सतीश जैन बने ।
चंवर डुलाने का सौभाग्य जिन दो श्रद्धालुओं को मिला, उनमें एक प्रवेश के छोटे भाई रचित जैन और दूसरे जैन मंदिर के पुराने पुजारी महेश जैन रहे। भगवान की प्रतिमा को गोद में ले कर बैठने का सौभाग्य प्रमोद गोयल को मिला ।
शोभायात्रा का संयोजन करने वाली टीम में नारी शक्ति उषा जैन, हिमानी जैन, संतोष जैन, भावना जैन, आरती जैन, रश्मि जैन और प्रीति जैन थीं । पुरुष समाज की टीम में वीरेंद्र जैन उर्फ भालू, प्रदीप जैन, अनुज जैन, संजय जैन, पुनीत जैन, विजय जैन और अतुल जैन थे।
शोभायात्रा ओल्ड बस स्टैंड, शहीद भगत सिंह चौक, दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक, गवर्नमेंट कॉलेज चौक, नगर परिषद कार्यालय, लॉर्ड शिवा चौक से होते हुए पुरानी अनाज मंडी के जैन मंदिर में पहुंची जहां शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के लिए दोपहर भोज की व्यवस्था की ।
जैन मंदिर से पुन: प्रारंभ शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी, महाराजा अग्रसेन चौक, पटेल बस्ती, काठमंडी, बरोदा रोड, सिविल रोड और रोहतक गेट से होते हुए स्टार्टिंग प्वाइंट के मंदिर पर ही सम्पूर्ण हुई ।
इस शोभायात्रा से पूर्व शनिवार की रात को मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू थे। अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की।
स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट पंकज जैन और निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जैन, कोषाध्यक्ष संदीप जैन के साथ रवींद्र जैन और राजेश जैन ने संयोजन किया। शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों में एडवोकेट विनोद अग्रवाल, डॉ. सुरेश सेतिया, सुशील बंसल और विकास जैन भी भगवान महावीर को नमन करने के लिए पहुंचे।


