गोहाना के ठसका गांव की गौशाला को मिलेगी साथ लगती जंगल की जमीन
गोहाना :-20 अप्रैल : ठसका गांव की श्री नंदलाला गौधाम गौशाला को इस गौशाला से सटी जंगल की जमीन मिलेगी। शनिवार को यह जानकारी हरियाणा गौशाला आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने तब दी जब वह इस गौशाला के अवलोकन के लिए पहुंचे। उनके साथ पशुपालन विभाग के रिटायर्ड डॉ. ओ.पी. छिक्कारा भी आए।
गौशाला में पहुंचने पर श्रवण कुमार गर्ग का स्वागत इस गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने किया। चेयरमैन ने गौशाला के चिड़ियाघर, दूध देने वाली गायों के बाड़े, छोटे बछड़ों के बाड़े के साथ नंदीशाला का दौरा किया । उन्होंने गौमाता को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ भी खिलाया।
हरियाणा गौशाला आयोग के चेयरमैन ने गौशाला को साधुवाद दिया कि हरे चारे की किल्लत न होने देने के लिए एक एकड़ भूमि पर नैपियर घास लगा रखी है और गायों के दूध में वृद्धि पर गौशाला का मुख्य फोकस है। आयोग इन दोनों कदमों का अनुमोदन प्रत्येक गौशाला को आत्मनिर्भर बनने के लिए कर रहा है। श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि नैपियर घास एक बार लगाने के बाद करीब पांच साल तक निरंतर काटी जा सकती है। उन्होंने श्रीनंदलाला गौधाम गौशाला को आदर्श गौशाला की संज्ञा दी। इस अवसर पर बलजीत शर्मा, रवि कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. साहिल कुमार, डॉ. अमित कुमार आदि भी मौजूद रहे।


