60 कंजकों का पूजन कर उपहारों से लादते हुए पूर्ण हो गया शिव गंगा सेवा समिति गोहाना का 57वां नवरात्र महोत्सव

गोहाना :-17 अप्रैल : 60 कंजक बालिकाओं के शानदार पूजन के साथ बुधवार को शिव गंगा सेवा समिति का 57वां नवरात्र महोत्सव पूर्ण हो गया। रामनवमी पर हुए पूजन में कंजकों को उपहारों से लाद दिया गया ।
कंजक पूजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी मिंटू मनचंदा और उनकी पत्नी सुनीता मनचंदा रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष पाहूजा ने की। संयोजन करने वाली बाल टीम में शिवा, अजय, विजय, रोहित, प्रिंस, विक्की, अभिषेक और शुभम थे। शिव गंगा सेवा समिति ने अपना नवरात्र महोत्सव 9 अप्रैल को महावीर चौक में शहीद स्मारक के निकट प्रारंभ किया था । इस बार अयोध्या में नवनिर्मित भगवान राम के मंदिर के पैटर्न पर मां के दरबार को सजाया गया।
आमंत्रित 60 कंजक बालिकाएं 8 साल तक की उम्र की थीं। सबसे छोटी कंजक तीन महीने की गरिशा बुद्धिराजा थीं। उसे परिजन पालने में ले कर आए। हर कंजक को 5 प्रकार के फलों, 5 तरह के मेवों, हलवे और चने के प्रसाद के साथ स्टील की बड़ी प्लेट, मिल्टन कम्पनी की वाटर बोतल, चुन्नी, कॉपी-पेन, शृंगार का सामान आदि भेंट किया गया। इस बार के दरबार का थीम कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश रहा।
दरबार में आने वाले जोड़ों को संकल्प करवाया जाता रहा कि वे अपने शिशु को अजन्मा नहीं रहने देंगे तथा वह बेटा हो या बेटा, उसे भगवान का प्रसाद समझ कर स्वीकार करेंगे तथा कन्या भ्रूण जांच नहीं करवाएंगे।


