महंत चमन नाथ ने किया लाठ-जौली डबल नहर के पुल पर बनने वाले खाटू श्याम मंदिर का शिलान्यास
गोहाना :-15 अप्रैल : गांव रभड़ा स्थित डेरा बाबा मजलिस नाथ के महंत चमन नाथ ने सोमवार को गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित डबल नहर जवाहर लाल नेहरू नहर और भालोट सब ब्रांच नहर के पुलों के निकट खाटू श्याम मंदिर का शिलान्यास किया ।
खाटू श्याम मंदिर के शिलान्यास के लिए सानिध्य लाठ-जौली चौक के हनुमान मंदिर में विराजित बाबा उपेंद्र दास और खेड़ी दमकन गांव स्थित डेरे के बाबा महावीर नाथ का रहा। शिलान्यास समारोह की मेजबानी लाठ, जौली, खेड़ी दमकन और कटवाल गांवों ने की। ये चारों गांव जौली चौगामा में हैं।
शिलान्यास समारोह में चारों गांवों के जो प्रतिष्ठित ग्रामीण पहुंचे, वे अमित चहल जौली, सुशील खासा उर्फ शीलू टाइगर, सुनील उर्फ लामड़ा, सुमित पहलवान, जीवन जौली, गोदा लाठ, मोनू लाठ, काला पहलवान लाठ, भोलू खेड़ी दमकन, पाला खेड़ी दमकन, नीरज खासा, कृष्ण फौजी लाठ, श्याम जौली, विष्णु खेड़ी दमकन आदि रहे ।
मुख्य अतिथि और डेरा बाबा मजलिस नाथ के महंत बाबा चमन नाथ ने कहा कि अच्छे काम स्वयं भगवान करते हैं। हम केवल निमित्त मात्र होते हैं । उन्होंने जौली चौगामा को खाटू श्याम मंदिर के निर्माण के लिए साधुवाद और जल्दी पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया ।


