गोहाना के गुढ़ा रोड पर आर्य समाज होकम चन्द मंडी का चल रहा 3 दिवसीय 38वां वार्षिकोत्सव
वेदों के अनुसरण से ही जीवन में सफलता संभव : आर्य
गोहाना :-14 अप्रैल : वेद ईश्वर की वाणी हैं। वेदों में ही सृष्टि का सम्पूर्ण ज्ञान निहित है। जीवन को कुशलतापूर्वक जीने के लिए वेदों के ज्ञान को अपनाना जरूरी है। वेदों के अनुसरण से ही जीवन में सफलता संभव है। रविवार यह बात पं. रामनिवास आर्य ने कही। वह आर्य समाज मंदिर होकम चंद मंडी के 38वें वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन कर रहे थे।
गोहाना में गुढ़ा रोड स्थित आर्य समाज मंदिर होकम चन्द मंडी का 3 दिवसीय 38वां वार्षिकोत्सव चल रहा है । रविवार को दूसरे दिन पं. राम निवास आर्य, हिमाचल से वैदिक आचार्य वेद प्रकाश आर्य और अन्य संतों ने श्रद्धालुओं को वेदों के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। समारोह के शुभारंभ सत्र में हवन किया गया ।
अध्यक्षता आर्य समाज गोहाना मंडी इकाई के अध्यक्ष धर्मपाल आर्य ने की। समारोह में गोहाना हलका के विधायक जगबीर सिंह मलिक विशेष रूप से पहुंचे। वैदिक आचार्य वेद प्रकाश ने कहा कि वेद हमें आडम्बर रहित आपसी प्रेम के साथ जीवन जीने की शिक्षा देते हैं । हमें अपने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए वैदिक शिक्षा को को पुनः: अपनाना होगा ।
इस अवसर पर स्वामी मुक्ति वेश, स्वामी महानंद, सत्यवीर आर्य, सत्यनारायण आर्य, अजीत आर्य, रामपाल आर्य आदि उपस्थित रहे।


