गोहाना की हुकम चंद मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर का तीन दिन का वार्षिकोत्सव प्रारंभ
गुण बढ़ाने या घटाने हमारे अपने हाथ : आर्य
गोहाना :-13 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित हुकम चंद मंडी के आर्य समाज मंदिर का तीन दिन का वार्षिकोत्सव प्रारंभ हो गए। हिमाचल प्रदेश से पधारे संत वेद प्रकाश आर्य ने पहले दिन के सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान ने यह शक्ति हमारे हाथ में दी है कि हमें अपने कौन से गुण बढ़ाने या घटाने हैं । अध्यक्षता आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष धर्मपाल भनवाला ने की। आर्य प्रतिनिधि सभा, रोहतक से भजनोपदेशक राम निवास आर्य पहुंचे। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश आर्य ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में तीन गुण-सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण होते हैं। सतोगुण से हम किसी भी कार्य को श्रेष्ठतम कर सकते हैं।
उनके अनुसार सतोगुण से मनुष्य अपने विवेक को जागृत कर संसार का भला कर सकता है। रजोगुण ने इंसान से मिसाइलों और परमाणु बमों का निर्माण करवाया, तमोगुण से व्यक्ति व्यसनों में फंस कर अपना ही जीवन नष्ट कर डालता है।
वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नसीब आर्य, बिजेंद्र आर्य, सत्य नारायण आर्य, राम चंद्र लठवाल, राजदेव आर्य, जगदीश श्योराण, ओम प्रकाश आर्य, अजित आर्य, संदीप आर्य, विजय पाल आर्य, लहणा सिंह मोर आदि भी उपस्थित रहे।


