ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल गोहाना ने मनाया हिंदू नव वर्ष और स्कूल का संस्थापना दिवस
हिंदू नव वर्ष पर पूर्ण यौवन पर होती है प्रकृति : मलिक
गोहाना :-10 अप्रैल : हिंदू नव वर्ष की वास्तविक नव वर्ष है। इसी समय प्रकृति अपने पूर्ण यौवन पर होती है तथा चहुंओर हरियाली का साम्राज्य होता है। यह टिप्पणी गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने की । वह हिंदू नव वर्ष और स्कूल के संस्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल उषा कौशिक ने की ।
ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के संस्थापना दिवस पर हिंदू नव वर्ष का अभिनंदन हवन से किया। हवन में आहुति डालते हुए निदेशक मलिक ने आग्रह किया कि हवन में अपने जीवन की कोई एक बुराई स्वाहा कर दें तथा एक अच्छाई को जीवन में धारण करने का संकल्प भी करें । उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होता है।
निदेशक अनिल मलिक और स्कूल की प्रिंसिपल उषा कौशिक ने बच्चों को नए साल की शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। प्रिंसिपल उषा कौशिक ने स्कूल के 11 साल की सफल यात्रा का विस्तार से उल्लेख किया।


