हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर गोहाना के गीता विद्या मंदिर में हुआ हवन
गोहाना :-9 अप्रैल : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर हवन हुआ । हवन में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी आहुति डाली ।
हवन की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्गदर्शन स्कूल प्रबंधन के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा और सदस्य ज्योति गोयल के साथ सेवा भारती के घनश्याम दास और उनकी पत्नी देविका ने किया। प्रबंधक डॉ. शर्मा ने कहा कि हवन से तन और मन के साथ वातावरण भी शुद्ध होता है।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस पर ही ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि का निर्माण, भगवान राम और युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, आर्य समाज की स्थापना जैसे ऐतिहासिक क्षण जुड़े। शिक्षिका संतोष भारद्वाज ने नव वर्ष 2081 की शुभकामनाएं देते हुए नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षिका प्रियंका ने शैलपुत्री की कथा का वाचन किया । कक्षा 4 की छात्रा अवनि ने शैलपुत्री का रूप धारण किया ।
कक्षा 7 की छात्राओं में पारुल, स्मृति, अन्वी और पायल ने भजन मेरी मां पर नृत्य किया। छात्र सहदेव और दक्ष सोनी ने विक्रम संवत से अवगत करवाया ।


