भाविप गोहाना के सदस्यों ने सपरिवार दिया उगते हुए सूरज को अर्घ्य
गोहाना :-9 अप्रैल : हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर मंगलवार प्रात: भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में हवन करवाया। हवन के बाद भाविप के सदस्यों ने सपरिवार उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया ।
भाविप का यह अभियान बरसों से अनवरत जारी है जिसमें हिंदू नव वर्ष पर विधिवत रूप से हवन करवाया जाता है। हवन में भाविप के सदस्य परिवार सहित सम्मिलित होते हैं हवन की अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। संयुक्त संयोजन इकाई सचिव प्रमोद गुप्ता और इकाई कोषाध्यक्ष संदीप जैन के साथ महिला संयोजक मानसी अरोड़ा ने किया। मुख्य यजमान सुनील कुच्छल और उनकी पत्नी संतोष कुच्छल रहे।
हवन में आहुति डॉ. भीम सिंह, सुरेश बंसल, रविंद्र गर्ग, अश्विनी जैन, संजय बंसल, ओम प्रकाश गोयल, ज्योति गोयल, नीतू गुप्ता, मंजू मित्तल, सीमा जैन आदि ने डाली ।


