गोहाना में शिव गंगा सेवा समिति का 57वां नवरात्र महोत्सव प्रारंभ
गोहाना :-9 अप्रैल : मंगलवार को प्रथम नवरात्र पर शिव गंगा सेवा समिति का 57वां नवरात्र महोत्सव शहर के शहीद स्मारक के निकट महावीर चौक में विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। इस महोत्सव के लिए चौक में मां के दरबार को विशेष रूप से सजाया गया है। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष पाहूजा ने की।
रिबन की रस्म गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने की । ध्वजारोहण सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने किया। पूजा की
रस्म मिंटू मनचंदा, पर्दे की रस्म नगर पार्षद मुकेश देवगन, कलश पूजन की रस्म बंटी हंस, ज्योति को प्रचंड करने की रस्म हैप्पी ग्रोवर ने पूर्ण की।
छत्र की रस्म नरेंद्र गहलावत, मेहंदी की रस्म सन्नी खुराना, चुन्नी की रस्म शालू मल्होत्रा, बंसी वाल्मीकि, हार की रस्म नगर पार्षद रमेश परुथी, सन्नी मेहता और संजय बत्रा, तिलक की रस्म सुरेश धवन, चूड़े की रस्म रमेश बत्रा, हार की रस्म सुनील लाठर, शृंगार की रस्म सुरेश मल्होत्रा और खेत्री पूजन की रस्म साहिल दुरेजा ने की।
नवरात्र महोत्सव के शुभारंभ पर्व का संयोजन अभिषेक, शिवा, विक्की, मोहित, अजय, विजय, प्रिंस, गौरव, शुभम, सोनू और निखिल ने किया।


