Breaking NewsGohanaReligionSocial
बैसाखी पर गोहाना के मुख्य गुरुद्वारे में 14 को सजेगा कीर्तन दरबार
गोहाना :-8 अप्रैल : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे में बैसाखी के त्योहार पर 14 अप्रैल को कीर्तन दरबार सजेगा। इस कीर्तन दरबार की अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबूल सिंह करेंगे।
गुरुद्वारे के सचिव डॉ. सुरेश सेतिया के अनुसार 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे अखंड पाठ का शुभारंभ होगा । इस पाठ का भोग 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे होगा। गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई रणजीत सिंह कीर्तन करेंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे पानीपत के भाई दामोदर सिंह का रागी जत्था दोपहर 12 बजे से एक बजे तक गुरु का गान करेगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे गुरु घर का अटूट लंगर वितरित होगा।


