गोहाना के रोहतक रोड स्थित श्मशान घाट में 51 फुट ऊंची प्रतिमा के निकट शिवलिंग स्थापित
गोहाना :-7 अप्रैल : आई.एम.ए. की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. एस. मुदगिल रविवार को शहर में रोहतक रोड पर बस स्टैंड के निकट स्थित
श्मशान घाट में पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी प्रमोद मुदगिल के साथ हवन करते हुए पूरे विधि-विधान से शिवलिंग की स्थापना की। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा भगवान शंकर की उस 51 फुट ऊंची प्रतिमा के निकट की गई जिसका लोकार्पण डॉ. मुदगिल ने पिछले ही महीने शिवरात्रि पर्व पर 8 मार्च को किया था।
डॉ. एस.एस. मुदगिल ने अपने सम्पूर्ण व्यय से रोहतक और गोहाना में अपने आराध्य भगवान शिव की तीन विराट प्रतिमाएं स्थापित की हैं। रोहतक में ये प्रतिमाएं शीला बाईपास पर शिव मंदिर के निकट और ब्राह्मणवास गांव के गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में स्थापित की गई हैं। गोहाना में उन्होंने 51 फुट ऊंची विशाल प्रतिमा बस स्टैंड के समीप के श्मशान घाट में स्थापित की है। इसी प्रतिमा के निकट उन्होंने शिव मंदिर बनाया है।
डॉ. एस.एस. मुदगिल के अनुसार किसी भी श्मशान घाट में जब मंदिर बनता है, उसमें शिव परिवार अथवा अन्य किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा की स्थापना वर्जित है। ऐसे मंदिर में सिर्फ शिवलिंग ही स्थापित हो सकता है । प्राण प्रतिष्ठा की समूची प्रक्रिया डॉ. एस.एस. मुदगिल ने अपनी पत्नी प्रमोद मुदगिल संग सम्पन्न की। इस प्रक्रिया में शिव लिंग को गाय के गोबर, गोमूत्र, शहद, पंचामृत, दूध, दही और औषधीय जल के बाद अंत में गंगा जल से स्नान करवाया गया ।
इस स्नान से पहले हवन हुआ। शिव लिंग की स्थापना के साथ हवन पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन के पुजारी पं. दयालु तिवारी ने करवाया। हवन में आहुति श्मशान घाट के प्रबंधन की ओर से गुलशन नारंग, विजय मग्गो, संजय मेहंदीरत्ता और हरभगवान चोपड़ा ने भी डाली । द्वारपाल के रूप में नंदी की प्रतिमा भी लगी। इस अवसर पर यशदीप मलिक, प्रदीप मलिक, मंजू रानी आदि का विशेष सहयोग रहा।


