गोहाना में हुई भजन संध्या की बचत से होंगे चार गरीब बेटियों के हाथ पीले
गोहाना :-27 मार्च: शहर का श्री खाटू श्याम मित्र मंडल सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित करेगा। इस सामूहिक विवाहोत्सव में भजन संध्या की बचत से चार गरीब बेटियों के हाथ पीले किए जाएंगे।
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने 30 दिसंबर 2023 को अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में खाटू नरेश को समर्पित भजन संध्या आयोजित की थी। इस भजन संध्या में कोलकाता से राज पारीक और मध्य प्रदेश से अनुष्का-अधिष्ठा आए थे। तभी स्टेज से घोषणा कर दी गई थी कि आयोजन से जो भी बचत होगी, उससे 31 मार्च को उसी पार्क में 11 गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह करवाए जाएंगे।
आवेदन आए तो बहुत, लेकिन छानबीन में केवल चार आवेदन सही मिले। इस पर चारों गरीब लड़कियों, जिन में एक-एक रोहतक और सोनीपत जब कि दो गोहाना की हैं, की सामूहिक शादियां करवाने का निर्णय फाइनल हुआ। प्रस्ताव उक्त पार्क का था। लेकिन मौसम में गर्मी बढ़ने पर स्थान को सिविल रोड पर स्थित कर्ण पैलेस में शिफ्ट करना पड़ा। किसी भी परिवार पर नए पैसे का बोझ नहीं पड़ेगा। भोजन से दान-दहेज की पूरी व्यवस्था श्री खाटू श्याम मित्र मंडल करेगा।
विवाहोत्सव में तीन लड़कियों की शादियां मौके पर होंगी। एक लड़की, जिस की शादी परिवार को रोहतक में करनी है, को पूरा सामान 30 मार्च को उसके घर पर सौंप दिया जाएगा। विवाहोत्सव के लिए श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने कोई चंदा एकत्र नहीं किया है। कमी रहने पर उसकी पूर्ति मंडल के सदस्य आपसी योगदान से करेंगे।
सामूहिक विवाहोत्सव के आयोजन करवाने वाली मंडल की टीम में राजेश बुद्धिराजा, हैप्पी सरदाना, रमन भाटिया, बंटी ठकराल, कृष्ण रहेजा, बंसी रल्हन, रमेश मेहता, मोहित मेहता, नीरज मेहता, जतिन डुडेजा, रजत
वधवा आदि हैं। प्रत्येक विवाह पर न्यूनतम एक लाख रुपए खर्च होंगे।
राजेश बुद्धिराजा और हैप्पी सरदाना ने कहा कि भविष्य में गरीब बेटियों की शादियां करवाने के क्रम को जारी रखा जाएगा।


