गोहाना में पीर बाबा जमाल खां की दरगाह पर उमड़ा आस्था का सैलाब

गोहाना :-24 मार्च: रविवार को होली के त्योहार पर शहर में बस स्टैंड के निकट विष्णु नगर में स्थित पीर बाबा जमाल खां की दरगाह पर आस्था का सैलाब उमड़ा। अर्द्ध वार्षिक मेले में देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में मन्नतें मागी ।
पीर बाबा जमाल खां की पूरी दुनिया में मान्यता है। दरगाह में साल में दो बार मेला लगता है। पहला मेला होली और दूसरा मेला दिवाली पर आयोजित होता है। दोनों अर्द्ध वार्षिक मेलों में नई मन्नत मांगने वालों और पुरानी मन्नत पूरी होने पर बाबा का शुक्रिया करने आने वालों का दिनभर तांता लगा रहता है।
होली मेले की अध्यक्षता पीर बाबा धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवान सिंह पन्नू ने की। संयोजन रामफल कालीरामण और वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। कव्वाली गायक हनी एंड मनी पार्टी ने बाबा की याद में दिनभर
कव्वालियों की महफिल सजाए रखी।
मेले में कुलदीप सभरवाल, आनंद सभरवाल, विक्की कुमार, प्रवीण कुमार आदि भी पीर बाबा जमाल खां को श्रद्धा सुमन भेंट करने के लिए पहुंचे।


