गोहाना में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन मेला फागण का
सच्चे दिल से पुकारो, रुक न पाएगा, श्याम जब आएगा, हर काम बनाएगा
गोहाना :-24 मार्च : खाटू नरेश की भक्ति की देर रात तक प्रवाहित भगीरथी में श्याम भक्तों ने जम कर गोते लगाए। जयपुर के मुकेश बागड़ा ने जब गाया, सच्चे दिल से पुकारो, रुक न पाएगा, श्याम जब आएगा, सब बिगड़े काम बनाएगा, पूरा पंडाल झूम उठा तथा हर पांव थिरकने के लिए मजबूर हो गया।
यह श्याम संकीर्तन पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में शनिवार की रात को आयोजित हुआ। अध्यक्षता श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके भाजपा नेता पति इंद्रजीत विरमानी, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक, पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष सन्नी आहूजा के साथ समाजसेवी राकेश मित्तल और डॉ. प्रिंस जुनेजा थे। संकीर्तन में फूलों से होली खेली गई। पूरा माहौल श्याममय रहा।
अमृतसर के तेजी ब्रदर्स ने असीं श्याम दीवाने हां से संकीर्तन को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
सोनीपत के संदीप तायल, गोहाना के पुष्प जिंदल और चिराग लाडला ने भी खाटू नरेश को अपने मधुर सुरों से नमन किया।
संकीर्तन के आयोजन में श्री बनभौरी सेवा मंडल, महाराजा अग्रसेन समिति, लाडले खाटू वाले, श्याम मित्र मंडल, लायंस क्लब गोहाना सिटी आदि का विशेष सहयोग रहा।


