श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित मेला फागण का की पूर्व संध्या पर निकली भव्य निशान यात्रा
गोहाना :-22 मार्च : श्री श्याम मित्र मंडल होली पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार की शाम को पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में अपना 12वां श्री श्याम वंदना महोत्सव मेला फागण का नाम से आयोजित करेगा। इस उत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार सायं श्याम भक्तों ने निशान यात्रा पूर्ण हर्षोल्लास से निकाली ।
निशान यात्रा को अग्रवाल सत्संग भवन से झंडी सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने दिखाई। निशान सेवा मनीष गोयल और नवनीत सिंगला ने की। अन्नकूट प्रसाद की सेवा पुरानी अनाज मंडी में दैनिक भोजन सेवा का संचालन करने वाली महाराजा अग्रसेन समिति की रही । प्रसाद की सेवा आढ़ती विजय जिंदल की रही। अध्यक्षता मेजबान मंडल के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने की। निशान यात्रा रेलवे रोड, ओल्ड तहसील रोड, चौ. छोटू राम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, महावीर चौक, समता चौक, बरोदा रोड, काठ मंडी, पटेल बस्ती और पुरानी अनाज मंडी से गुजरी। कार्यक्रम का संयोजन हरिओम गुप्ता, सुनील गर्ग और सुनील गोयल ने किया। निशान यात्रा की शृंगार सेवा गोहाना के लाडले खाटू वाले के मित्र मंडल द्वारा की गई।
मेला फागण का शनिवार की शाम 6:15 बजे अग्रवाल सत्संग भवन में प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी तथा गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य होंगे। सानिध्य पुरानी अनाज मंडी के बाबा दरबार के संचालक भगत प्रवीण जिंदल का रहेगा। विशिष्ट अतिथि सन्नी आहूजा, अरुण बड़ौक, डॉ. प्रिंस जुनेजा और राकेश मित्तल होंगे। श्याम बाबा की महिमा के गुणगान के लिए जयपुर से मुकेश बागड़ा, अमृतसर से तेजी ब्रदर्स, सोनीपत से संदीप तायल पहुंचेंगे। गोहाना के चिराग लाडला और पुष्प जिंदल भी श्याम बाबा का अपने मीठे सुरों से विनम्र स्मरण करेंगे।


