Breaking NewsGohanaReligion
गोबिंद गिरी की स्मृति में 24 को होगा गोहाना में साईं भजन और भंडारा
गोहाना :-21 मार्च : गोहाना-महम मार्ग पर बी. बी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के समीप स्थित कुटिया स्वामी गोबिंद गिरी साईं में 24 मार्च को साईं भजन और भंडारा आयोजित होंगे। यह आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी गोबिंद गिरी की स्मृति में होंगे। प्रात: 9:30 बजे से 10:30 बजे तक हवन होगा। भंडारा दोपहर एक बजे होगा। साईं भजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद 2:30 बजे तक होंगे।


