विदेशी पर्यटक देखने पहुंचे गोहाना के ठसका गांव की गौशाला
गोहाना :-20 मार्च : न्यूयॉर्क से आए विदेशी पर्यटक बुधवार को ठसका गांव में स्थित श्रीनंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचे तथा गायों को अपने हाथों से दुलारते-पुचकारते हुए उनका आशीर्वाद हासिल किया।
न्यूयॉर्क की डोरथी के नेतृत्व में अमेरीकी पर्यटकों की टीम इस समय भारत प्रवास पर है। टीम के टूरिस्ट गाइड आशु द्राल के अनुसार विदेशी पर्यटकों ने इच्छा व्यक्त की कि वे भारत के किसी ग्रामीण अंचल में स्थित गौशाला को देखना चाहते हैं। गौशाला में पहुंचने पर गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और उनकी पत्नी मंजू गुप्ता के साथ पूर्व अध्यक्ष सुमेर जैन और प्रवक्ता जगवीर जैन ने विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया।
डोरथी ने कहा कि उनके लिए छोटे-छोटे बछड़ों को देखना, गायों को अपने हाथों से हरा चारा और गुड़ खिलाना एक रोमांचक अनुभव रहा। उनके अनुसार जीवन में अगर उन्हें कभी मौका मिला, वह भी एक गाय को जरूर पालना चाहेंगी।


