Breaking NewsGohanaReligionSocial
कथूरा पंचायत समिति की चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने आहुलाना गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में शेड बनवाने का दिया आश्वासन
गोहाना :-18 मार्च : आहुलाना गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में 91वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कथूरा पंचायत समिति की चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने किया। इस दौरान आर्य समाज मंदिर कमेटी ने चेयरपर्सन से मंदिर परिसर में शेड बनवाने की मांग की। इस पर साक्षी मलिक ने मंदिर कमेटी को जल्द शेड बनवाने का आश्वासन दिया। अगले साल होने वाले आर्य समाज के वार्षिकोत्सव तक शेड का निर्माण करा दिया जाएगा। इस मौके पर कमेटी प्रधान कृष्ण मलिक, प्रदीप मलिक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


