Breaking NewsGohanaReligionSocial
रभड़ा गांव के ऐतिहासिक डेरा बाबा मजलिस नाथ में दो दिन का वार्षिक फाल्गुन मेला प्रारंभ
गोहाना :-18 मार्च : रभड़ा गांव के 500 से अधिक वर्ष पुराने डेरा बाबा मजलिस नाथ में सोमवार को दो दिन का वार्षिक फाल्गुन मेला प्रारंभ हो गया।
दूरदराज के इलाकों से आए श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद डेरे के महंत श्री श्री 1008 बाबा चमन नाथ ने दिया ।
डेरा बाबा मजलिस नाथ हर साल फाल्गुन माह में वार्षिक मेला आयोजित करता है। यह मेला नवमी और दशमी के दिन सम्पन्न होता है। मेले की रीति के अनुसार सोमवार को गृहस्थी परिजन मन्नतें मांगने के लिए पहुंचे। मंगलवार को मेले के दूसरे दिन पूरे देश से संत-महात्मा पहुंचेंगे। दो दिन के इस मेले में सेवा करने के लिए बड़े-बड़े अधिकारी और व्यवसायी पहुंचते हैं। पहले दिन बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल, छोटूराम विचार समिति के अध्यक्ष प्रदीप चहल, आहुलाना बारहा के अध्यक्ष मलिक राज मलिक आदि भी पहुंचे।


