गोहाना के सचखंड गुरुद्वारे में नौवें महले के श्लोक के वाचन के साथ सहज पाठ की समाप्ति
गोहाना :-17 मार्च: उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर की संगत द्वारा शहर के वार्ड नंबर 8 स्थित सचखंड गुरुद्वारे में किए जा रहे सहज पाठ की रविवार को समाप्ति हो गई। यह समाप्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नौवें महले के श्लोक के वाचन के साथ हुई।
यह सहज पाठ एक वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ था। यह पाठ 50 महिला मंडलियों ने किया। समापन के लिए खुर्जा से संगीता गुलाटी के नेतृत्व में टीम पहुंची। इस टीम में आशा अरोड़ा, रीना कालड़ा, शांति, चारु, शिल्पी और ज्योति थे। इन सब को गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खानिजो और सचिव डॉ. सुरेश सेतिया ने सरोपे भेंट कर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम का संचालन के. एल. दुरेजा ने किया जो गुरुद्वारे के कोषाध्यक्ष और जैन
सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं।
सुखमनी साहिब का पाठ भी हुआ। सहज पाठ की समाप्ति पर लंगर भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर लंगर के वितरण की सेवा हिमांशु दुरेजा, पंकज पसरीजा, दीपक अरोड़ा, वैभव रंजन, कमल दुरेजा, तुषार नारंग आदि ने की।


