Breaking NewsEducationGohanaReligionSocial
मुंडलाना के सरकारी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित
गोहाना :-12 मार्च : मुंडलाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंगलवार को मुंडलाना शैक्षणिक खंड के बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने इस नई प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने नवनिर्मित प्रार्थना सभा शेड और साइकिल स्टैंड का भी लोकार्पण किया।
स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्व.रतन सिंह लठवाल के बेटों ने करवाई। अनावरण समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल जयदीप हुड्डा ने की। विशिष्ट अतिथि योजना अधिकारी जोगेंद्र लठवाल, सरपंच शिव नारायण और पंच प्रदीप कुमार, प्रिंसिपल आनंद श्योराण, राजेश कुमार और यशपाल कुंडू रहे ।
बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों सहित अतिथियों ने शहीद बिट्ट के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूल के परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए।


