गोहाना के JLN स्कूल में हवन के साथ हुआ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
विद्या वह धन जिसे न कोई चुरा, न छीन सकता : कृष्णा देवी
गोहाना :-11 मार्च : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित JLN स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा ने सोमवार को कहा कि विद्या वह धन है जिसे न कोई चुरा सकता है, न ही कोई छीन सकता है। वह स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर बच्चों और शिक्षकों को आशीर्वाद दे रही थीं।
सत्र का श्रीगणेश हवन के साथ से हुआ। हवन की अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और स्कूल के सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने
किया। हवन को पूरे विधि-विधान से पं. संजय शर्मा ने करवाया।
मैनेजर कृष्णा शर्मा ने कहा कि यह हमारी महान संस्कृति है जिसमें कोई भी कार्य करने से पूर्व हवन किया जाता है। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी ही समाज और राष्ट्र के विकास की धुरी हैं। युवा शिक्षित होंगे, तभी देश का कायाकल्प होगा। एम.डी. सुनील शर्मा ने कहा कि हवन से आत्मिक शुद्धि भी होती है। हवन में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी आहुति डाली ।


