65 लाख से पक्का होगा गोहाना के डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी तक का रास्ता
गोहाना :-11 मार्च : शहर की नगर परिषद डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी तक का करीब दो किलोमीटर तक का कच्चा रास्ता इंटरलॉक टाइलों से पक्का करवाएगी। इस कार्य पर 65 लाख रुपए व्यय होंगे। सोमवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जब डेरे के तत्कालीन महंत बाबा मछंदर पुरी जीवित थे, तब पानीपत चुंगी से डेरे तक के रास्ते के प्रारंभिक भाग को सोनीपत के भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने पक्का करवाया था। लेकिन पूरा रास्ता पक्का नहीं हो पाया। इस के चलते डेरे में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती थी।
अब 3 कर्म के दो किलोमीटर के करीब लंबे कच्चे रास्ते को नगर परिषद पूरा करवाएगी। इस कार्य का शुभारंभ चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया। उनके अनुसार पूरे रास्ते पर इंटरलॉक टाइल बिछाने पर 65 लाख रुपए का खर्च आएगी जिसे नगर परिषद वहन करेगी।
शिलान्यास समारोह के विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 9 के नगर पार्षद मुकेश देवगन, वार्ड नंबर 10 की नगर पार्षद सुमन सैनी और वार्ड नंबर 17 के नगर पार्षद निपुण सहरावत थे। सानिध्य डेरे के वर्तमान महंत दिव्यानंद पुरी का रहा। उन्होंने कच्चे रास्ते को पक्का करवाने के लिए नगर परिषद की टीम को साधुवाद दिया ।
इस अवसर पर संजय सैनी, प्रवीण खुराना, राजेश लठवाल, नरेश शर्मा, सचिन कपूर, दीपक बावा, कृष्ण गोपाल चिंदा, राजू बावा आदि भी मौजूद रहे।


