शिव विश्वास, पार्वती श्रद्धा के प्रतीक : दिव्यानंद पुरी
गोहाना :-9 मार्च : भगवान शिव विश्वास, मां पार्वती श्रद्धा, उनके पुत्र कार्तिकेय पुरुषार्थ और गणेश विवेक के प्रतीक हैं। शनिवार की शाम को यह संदेश डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी के महंत दिव्यानंद पुरी ने दिया । वह मेन बाजार स्थित बाबा नागा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रवचन कर रहे थे। उनके साथ सानिध्य रोहतक के संकट मोचन सिद्धपीठ मंदिर की मां मानेश्वरी देवी का रहा ।
अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष और वार्ड नंबर 12 के नगर पार्षद रमेश परुथी ने की। संयोजन मंदिर प्रबंधन की टीम में मास्टर दर्शन लाल कालड़ा, राधेश्याम पिपलानी, रमेश वासन, पंकज बठला, महेंद्र पाल गुंबर, डॉ. श्याम लाल चाबा, गुलशन गिरधर और मनोज दुरेजा की टीम ने किया।
मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं । विशिष्ट अतिथि सोनीपत जिला भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक और उनकी पत्नी रमन बड़ौक रहे। मार्गदर्शन वार्ड नंबर 11 की नगर पार्षद अंजू कालड़ा और वार्ड नंबर 13 की नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल, पूर्व नगर पार्षद जीतेंद्र उर्फ सीटू गेरा के साथ सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता का रहा।
भोले को समर्पित भजन साहिल चावला ने प्रस्तुत किए। आयोजन में पुष्पेंद्र परुथी, दीपक अनेजा, बिशंभर धींगड़ा, सुरेंद्र कालड़ा, गुलशन नारंग आदि भी पहुंचे।


