गोहाना के गणेश पुरा से प्रारंभ हुई भगवान शिव की बारात, सनातन धर्म मंदिर बना मां पार्वती का मायका
गोहाना :-9 मार्च : महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित भगवान शिव की बारात में मां पार्वती के मायके की भूमिका सनातन धर्म मंदिर ने निभाई। गणेश पुरा की श्री शिव धर्मशाला से प्रारंभ यह बारात नृत्य करते हुए मंदिर में पहुंची जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। शिव की बारात की अध्यक्षता धर्मशाला के अध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ काका मेहता ने की। संयोजन बंसीलाल रहेजा का रहा। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मिंटू मनचंदा रहे । शिव की बारात में झांकी में रथ पर भगवान शिव के रूप में देव मुंजाल और मां पार्वती के रूप में उन्हीं के छोटे भाई वंश मुंजाल आरूढ़ हुए। रोहतक से आई राहुल एंड पार्टी ने बारात के पूरे पथ को नृत्यमय बना दिया। शिव की बारात की तैयारी शिव मंदिर महिला संकीर्तन मंडल में कृष्णा मधु, बबीता मुंजाल, बबीता शर्मा, अंजू मेहता, अनु मेहता, रजनी साहनी, ललिता मधु और पूनम मधु की टीम ने किया। रोहतक गेट स्थित श्री
शांति आश्रम मंदिर की ओर से मार्ग में बारात का स्वागत वार्ड नंबर 13 की नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल ने किया। सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेंहदीरत्ता और वार्ड नंबर 12 के नगर पार्षद रमेश परुथी ने मंदिर परिसर में दस्तक देने पर शिव की बारात का अभिनंदन किया। बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था के साथ मंदिर ने मां पार्वती के मायके के तौर पर दहेज का सामान भी भेंट किया।
शिव की बारात में प्रतिष्ठित नागरिकों में सतीश मधु, रतन लाल मोटवानी, संजय मिगलानी, प्रदीप मोटवानी, धर्मपाल प्रेमी, कृष्ण लाल ठकराल, सन्नी रहेजा, अमित भटेजा आदि भी सम्मिलित हुए। शिव की बारात ने शहर का पूरा माहौल शिवमय बना दिया।


