शिविर में दूरदराज के गांवों से उमड़े नेत्र रोगी, मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग भी
किसी गरीब मरीज को चिकित्सा सेवा से वंचित नहीं रहने देंगे : राजेश चेतन

48 मरीजों का लेंस लगाने के लिए होगा ऑपरेशन
भिवानी, (अनिल जिंदल ) 18 जून। कमला देवी एवं एमसी गुप्ता के सहयोग से आज भिवानी परिवार मैत्री संघ के 28 वें नेत्र जांच, निःशुल्क आप्रेशन एवं मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में दूरदराज के गांवों के मरीज भी उमड़े। श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में कैंप सुबह नौ बजे शुरू हो गया जो दोपहर दो बजे तक बजे तक चला।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि
निःशुल्क शिविर में बड़ी संख्या में आए मरीज इस बात का प्रमाण हैं कि भिवानी परिवार मैत्री संघ में मरीजों का अटूट विश्वास है। मरीजों को लगता है कि वहां जाकर उन्हें एक पैसा खर्च किए बिना रोग से मुक्ति मिलेगी।
मोतियाबिंद के अंधकार से मुक्ति पाकर वे फिर से देखेंगे कि दुनिया कितनी सुन्दर है।
शिविर में 50 किलोमीटर तक दूर स्थित गांवों से नेत्र रोगी आए, यहां तक कि दिल्ली तक से मरीज आए जो इस बात का प्रमाण है कि बीपीएमएस के सेवा भाव की ख्याति, इलाज की विश्वसनीयता दूर-दूर तक फैली है।
राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में लोहारू, बहल, कैरू, झाड़ली, कादमा, सांगा, दिनोद, कितलाना, मानहेरू, धनाना, पालवास, नवराजगढ़, बहिवलपुर जिला जींद, झांझड़ा, तिगड़ाना, दगड़ौली से मरीज आए और नेत्र जांच करवाई।
राजेश चेतन ने बताया कि सामाजिक ताने-बाने को बीपीएमएस ने गहराई से महसूस किया है। गरीब व जरूरतमंद बुजुर्ग को धनाभाव के कारण इलाज न मिले, परिवार उसे बोझ मानने लगे तो जीवन
बहुत कष्टकारी हो जाता है। बीपीएमएस ऐसे हर बुजुर्ग के साथ खड़ा है। इसके अलावा हर आयु वर्ग के जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों की निःशुल्क चिकित्सा सहायता के कार्य में भिवानी परिवार मैत्री संघ बरसों से कार्यरत है।
शिविर में लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाता है। नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाता है। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए गए।
उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और नेत्र जांच अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल (एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टरों ने की।
कैंसर डिटेक्ट करने के लिए आशंकित मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग भी करवाई गई। किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट होता है तो दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में संस्था की ओर से इलाज करवाया जाता है।
——————
नरसी का भात योजना
राजेश चेतन ने बताया कि गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद देने की भिवानी परिवार मैत्री संघ की योजना का लाभ 46 परिवारों को दिया जा चुका है। इस योजना के तहत गरीब और बेहद गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के लिए बीपीएमएस की ओर से 51 हजार रुपये की नकद मदद दी जाती है यह राशि परिवार की कन्या के खाते में सीधी भेजी जाती है। इसके साथ ही लड़की के लिए 11 साड़ी, सूट, लड़के का सूट, 51 बर्तन और एक अटैची भी संस्था की ओर से दी जाती है।
राजेश चेतन ने बताया कि इस सहायता के लिए बीपीएमएस द्वारा निर्धारित फार्म भरना होता है जो रोहतक गेट स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में उपलब्ध है।उसे भर कर वहीं जमा करवाना होता है। इसके बाद संस्था के पदाधिकारी उस फार्म में भरी जानकारी की मौके पर जाकर वैरीफिकेशन करते हैं और पात्रता की जांच करते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ इसलिए अपनाई जाती है, ताकि कोई अपात्र झूठ बोल कर आर्थिक मदद न ले जाए। यह योजना केवल और केवल गरीब कन्याओं के लिए है।
इनसेट बाक्स
शिविर में उपस्थिति
• शिविर में आए मरीज-175
• नेत्र आपरेशन किया जाएगा- 48
• प्री कैंसर टेस्ट-7
• रेफर्ड -2