11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सोनीपत मे आयोजित योग मैराथन में दौडे हजारों युवा
नगराधीश डॉ० अनमोल ने हरी झण्डी दिखाकर लघु सचिवालय से किया योग मैराथन को रवाना

योग स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान, दैनिक जीवन में शामिल किया जाना जरूरी-नगराधीश डॉ० अनमोल
सोनीपत, (अनिल जिंदल ),18 जून। जिला को योग युक्त, नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को आयोजित योग मैराथन में जिला के हजारों युवा दौड़े, जिसमें स्कूली बच्चे, खिलाड़ी, आमजन तथा आयुष व खेल विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची नगराधीश डॉ० अनमोल ने लघु सचिवालय से योग मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान नगराधीश ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग का अर्थ है जोडऩा। योग स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान है, इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून (शनिवार) को सुबह 6.00 बजे जटवाड़ा स्थित खिज्र मकबरा में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए। आज योग का महत्व पूरी दुनिया जानने लगी है और यह हमें हमारी संस्कृति व संस्कारों से जोडऩे का काम भी करता है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा बढाएं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के अलावा यह कार्यक्रम सभी ब्लॉक स्तर ऐतिहासिक स्थलों पर भी आयोजित होंगे।
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ० राम अवतार सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, आयुष विभाग से वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय शर्मा सहित आयुष व खेल विभाग के कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहे।
नगराधीश डॉ० अनमोल ने योग मैराथन के विजेताओं को किया सम्मानित:- बुधवार को आयोजित योग मैराथन में तीन वर्ग बनाए गए थे, जिसमें पहला वर्ग 15 वर्ष तक के बच्चों का था, दूसरा वर्ग 15 से 30 साल तक के युवाओं तथा तीसरा वर्ग 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए था। इस दौरान नगराधीश डॉ० अनमोल ने तीनों वर्ग में विजेता लडक़ों व लड़कियों को सम्मानित किया। इस दौरान पहले वर्ग के लडक़ों में पहला स्थान नैतिक, दूसरा स्थान मनीन्द्र तथा तीसरा स्थान अंशुल तथा लड़कियों में पहला स्थान भारती, दूसरा स्थान अंशिका तथा तीसरा स्थान काजल ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार 15 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के लडक़ों में प्रथम स्थान पर आयुष, द्वितीय स्थान बंसत तथा तृतीय स्थान रोहित तथा लड़कियों में प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान आस्था तथा तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। इसके अलावा 30 साल से अधिक आयु वर्ग की लड़कियों में पहला स्थान नीलम, दूसरा स्थान पूजा तथा तीसरा स्थान सरिता तथा लडक़ों में रिंकु प्रथम स्थान पर रहे।