उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने किया गन्नौर लघु सचिवालय, तहसील कार्यालय, पीएचसी व पशु अस्पताल का औचक निरीक्षण
अधिकारी-कर्मचारी जनसेवा की भावना से करें कार्य, व्यवहार कुशलता का रखें ध्यान-उपायुक्त

कार्यालयों में पेयजल, सफाई व फायर सेफ्टी व्यवस्थाएं रहें दुरुस्त, पुराने सामान को करें कंडम
सोनीपत, 14 मई। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बुधवार को गन्नौर स्थित एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जनसेवा की भावना से, पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध व प्रभावी ढंग से मिले, इसके लिए सभी कर्मचारी सजग और उत्तरदायी रहें।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसरों में पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी कार्यालयों में स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
डॉ0 मनोज कुमार ने तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड रख-रखाव को सुव्यवस्थित रखने व ऑनलाइन सेवाओं को समय पर और सक्रिय रूप से प्रदान करने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यालय में पड़े अनुपयोगी सामान को कंडम घोषित कर नीलाम किया जाए, ताकि स्थान की उपलब्धता बढ़े और साफ-सफाई में सुविधा रहे। इसके साथ ही उन्होंने फायर सेफ्टी उपकरणों की नियमित जांच के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि किसी नागरिक को कार्यालय संबंधी कोई समस्या या शिकायत हो तो वह संबंधित विभागाध्यक्ष को तत्काल अवगत कराए, ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके।
गांव बेगा स्थित पीएचसी व पशु अस्पताल का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने गांव बेगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) एवं पशु अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर समेत सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों को मरीजों को बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाया जाए और उन्हें बाहरी दुकानों से दवाइयां लाने को न कहा जाए। यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने और वहां आने वाले लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रवेश कादियान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


