Breaking NewsGohanaReligionSocial
लायंस क्लब-गोहाना सिटी का कांवड़ शिविर मुंडलाना में प्रारंभ
गोहाना:-29 जुलाई : नेशनल हाईवे 709 पर गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित मुंडलाना गांव में लायंस क्लब-गोहाना सिटी ने अपना कांवड़ शिविर प्रारंभ कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में इस शिविर का शुभारंभ गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने किया । लायंस क्लब-गोहाना सिटी प्रति वर्ष श्रावण माह की महा शिवरात्रि पर अपना स्वतंत्र कांवड़ शिविर ग्रामीण अंचल में आयोजित करता है। क्लब के अध्यक्ष संजय मंगल की अध्यक्षता में इस बार यह शिविर चाय-पानी – शिकंजी, फ्रूट चाट और उपचार की सुविधा के साथ मुंडलाना गांव में प्रारंभ किया गया है।
इस शिविर में क्लब के सचिव प्रवीण मित्तल के साथ सुमित मित्तल, हरिओम गुप्ता, ब्रजेश गोयल, सुमेर जैन, डॉ. राकेश रोहिल्ला, पवन गोयल, अंकित गर्ग आदि सदस्य अपनी सेवाएं देंगे।


