Breaking NewsEducationGohana
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सुनील भावा को निपुण स्टार टीचर अवार्ड से किया सम्मानित
गोहाना :-28 जुलाई : शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शनिवार को मुरथल स्थित डीक्रस्ट में गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के प्राइमरी टीचर सुनील भावा को निपुण स्टार टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। अवसर सोनीपत जिले के जिला स्तरीय निपुण हरियाणा और एस.एम.सी. कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का था। इसी कार्यक्रम में गोहाना खंड द्वारा टी. एल. एम. प्रदर्शनी भी लगाई गई । निपुण स्टार टीचर अवार्ड से सम्मानित होने पर सुनील भावा को उनके स्कूल के हेडमास्टर रवींद्र मलिक और हेड टीचर सतपाल सिंह के साथ गोहाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. अनिल श्योराण और बी.आर.पी. डॉ. कांता ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की ।


