Breaking NewsGohanaReligionSocial

जे.सी.आई-गोहाना स्टार गोहाना-पानीपत मार्ग पर एक निजी स्कूल के निकट लगाएगा एक दिन का कांवड़ शिविर

 

गोहाना :-27 जुलाई : जे.सी.आई-गोहाना स्टार 29 जुलाई को दोपहर बाद 3:30 बजे नेशनल हाईवे पर गोहाना-पानीपत मार्ग पर एक निजी स्कूल के निकट एक दिन का कांवड़ शिविर लगाएगा। इस शिविर में कांवड़ियों को पेठे की मिठाई, केसर युक्त दूध, चाय, फ्रूट और दवाइयां प्रदान की जाएंगी। कांवड़ शिविर की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रवि बत्रा करेंगे संयोजन लकी लठवाल, मुकेश देवगन, मनोज ठकराल, चंद्रमोहन मल्होत्रा, हर्ष सिंधवानी, शंटी बावा और मिंकू चावला की टीम करेगी। मुख्य अतिथि स्वयं भोले बाबा रहेंगे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य, सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक के साथ समाजसेवी मिंटू मनचंदा और बिट्ट कक्कड़ होंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button