ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी में संकल्प सदन और निश्चय सदन प्रथम
गोहाना :-27 जुलाई : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में 21 से 27 जुलाई के तक शिक्षा सप्ताह मनाया गया। इस के तहत कक्षा 3 से 5 के समूह में ‘कहानी सुनाओ’ जबकि कक्षा 6 से 12 समूह में अंतरसदनीय अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई।
अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने की। कक्षा 6 से 8 के समूह में अंतरसदनीय अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संकल्प सदन ने प्रथम, निश्चय सदन ने द्वितीय तथा प्रयास सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं कक्षा 9 से 12 में में निश्चय सदन ने प्रथम, विश्वास सदन ने द्वितीय तथा संकल्प सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से ध्रुविका, कक्षा 4 से सौम्या तथा कक्षा 5 से कल्पना तथा हितेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 4 से श्रेया तथा कक्षा 5 से रितिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वहीं कक्षा 3 से अर्पित और कक्षा 4 से समृद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


