सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में महा शिव पुराण की कथा में प्रवचन करते हुए व्यास दीदी प्रीति रामानुज ने कहा-घर में दो, मंदिर में 12 अंगुल से बड़ा न हो शिवलिंग
आज के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल पहुंचे
गोहाना :-27 जुलाई : घर में शिवलिंग 2 अंगुल से बड़ा नहीं होना चाहिए। मंदिर के शिवलिंग का आकार भी अधिकतम 12 अंगुल का ही होना चाहिए। शनिवार की शाम को यह जानकारी शास्त्रों के संदर्भ से व्यास दीदी प्रीति रामानुज ने दी।
वह पुरानी सब्जी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में कांवड़ शिविर के उपलक्ष्य में चल रही महा शिव पुराण की कथा में प्रवचन कर रही थीं। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल पहुंचे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। मुख्य यज्ञमान भोलाराम वर्मा और उनकी पत्नी सरोज वर्मा रहे। महा शिव पुराण की कथा व्यास ने स्पष्ट किया कि तुलसी में कभी भी शिवलिंग को नहीं रखा जा सकता । तुलसी के साथ पूजा केवल शालिग्राम की होती है।
दीदी प्रीति रामानुज ने कहा कि भगवान शिव का कथन सत्य सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा था कि सतयुग से कलियुग के मध्य उन द्वारा स्थापित नर्मदा, जो दक्षिण भारत में प्रवाहित होती है, को छोड़ कर शेष सब नदियां विलुप्त हो जाएंगी। सरस्वती नदी का कहीं कोई अस्तित्व अब शेष नहीं है। यमुना नदी की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है। अधिकांश जगह यह नदी सूख चुकी है या सूखने को है । समान आशंका आने वाले समय में गंगा नदी को ले कर भी है। इस अवसर पर तिलक राज सेतिया, राजेंद्र गिरधर, राम निवास सैनी, पाले राम धीमान, जगदीश गोयल, संजय जैन, ओम प्रकाश, अमीर चंद मेहता, धर्मेश शर्मा आदि पहुंचे। नारी शक्ति में गंगा देवी, ओम वती, रेखा सैनी, कोमल, अनिता, सुमन, प्रीति, दिव्या सेतिया आदि ने भी महा शिव पुराण कथा का श्रवण किया ।


