Breaking NewsEducationGohana
जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ईशा प्रथम
गोहाना :-26 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता में छात्रा ईशा प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर रितु और तृतीय स्थान पर सारिका रहीं जब कि सांत्वना पुरस्कार अंशु और रिया को प्रदान किया गया। मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा । अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने
की। संयोजन स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया ।


