महाराजा अग्रसेन समिति ने अपना 37वां कांवड़ शिविर गोहाना की ट्रक यूनियन में हवन करवाकर किया शुरु
गोहाना :-26 जुलाई : नए बस स्टैंड के निकट स्थित ट्रक यूनियन के कार्यालय में शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन समिति का 37वां कांवड़ शिविर हवनपूर्वक प्रारंभ हो गया । यह शिविर 1 अगस्त तक चलेगा जिसमें रोज शाम को 7:30 बजे हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती होगी।
कांवड़ शिविर के शुभारंभ का हवन हरिद्वार के पं. महेश शर्मा तथा सिकंदरपुर माजरा गांव के पं. खुशी राम शर्मा ने करवाया। हवन के मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह दहिया और गोहाना ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह मलिक रहे । हवन के साथ खुले भंडारे का शुभारंभ हो गया।
मुख्य यज्ञमान नरेंद्र बंसल और उनकी पत्नी सरोज बंसल, रमन भाटिया और उनकी पत्नी खुशबू भाटिया रहे। कार्यक्रम में गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और पुरानी अनाज मंडी के बाबा दरबार के संचालक बाबा प्रवीण जिंदल भी पहुंचे।
हवन में आहुति रामधारी जिंदल, राजेश गोयल, प्रवीण मित्तल, रमेश बंसल, विनोद मित्तल, पंकज गर्ग, हैप्पी सरदाना, संजय जैन सहित महाराजा अग्रसेन समिति और ट्रक यूनियन के विभिन्न सदस्यों ने डाली। कांवड़ियों के चिकित्सा और उपचार की जिम्मेदारी डॉ. ओम प्रकाश जैन की टीम संभालेगी ।


