बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो सुदेश ने कहा-साधनों के अभाव में नहीं रुकती उन्नति, लक्ष्य स्पष्ट तो सफलता सुनिश्चित
गोहाना :-25 जुलाई : अगर हमारा लक्ष्य स्पष्ट है तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी। साधनों के अभाव में उन्नति कभी नहीं रुकती । यह उद्गार गुरुवार को बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो सुदेश ने कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए ।
प्रो सुदेश ने कहा कि कन्या गुरुकुल महिला विश्वविद्यालय की नींव है। यह वैदिक परंपरा, जन भागीदारी और सामाजिक त्याग की अनोखी मिसाल है । उन्होंने यहां की गौरवशाली परंपराओं से प्रेरणा लेकर महिला सशक्तिकरण में योगदान देने का संकल्प लेने की बात कही। प्रो. सुदेश ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे आधुनिकता के फेर में पड़कर अपनी मूल परंपराओं को न भूलें। उन्होंने कन्या गुरुकुल परिसर में पौधारोपण भी किया। इससे पहले विद्यालय परिसर में पहुंचने पर प्रिंसिपल सुमिता सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर वी.सी. का अभिनंदन किया।
सुमिता सिंह ने कहा कि नवीनीकरण कार्यों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आर.ओ. सहित वाटर कूलर, आधुनिक सी.सी. टी.वी. प्रणाली, टाइल वर्क के अलावा दिव्यांग छात्राओं के सुगम आवागमन के लिए रैंप का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर छात्राओं ने एक भजन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
तत्पश्चात वी.सी. प्रो सुदेश ने विश्वविद्यालय के हॉस्टल नंबर-10 के मीराबाई छात्रावास के नवीनीकरण कार्यों का भी लोकार्पण किया । इस अवसर पर डीन फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो रवि भूषण, चीफ वार्डन डॉ सुमन दलाल, एक्स.ई. एन. विकास दहिया, वार्डन नरेश, रेखा, सुनील, निर्मला, राजबाला आदि भी उपस्थित रहे।


