गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में कलश यात्रा के साथ महा शिव पुराण की कथा और कांवड़ शिविर प्रारंभ

गोहाना :-25 जुलाई : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में गुरुवार को 47वां कांवड़ शिविर प्रारंभ हो गया। इस बार कांवड़ शिविर के साथ मंदिर महा शिव पुराण की कथा भी करवा रहा है। दोनों आयोजनों का संयुक्त शुभारंभ 301 सुहागिन नारियों की कलश यात्रा के साथ हुआ ।
कलश यात्रा के मुख्य यज्ञमान स्वर्णकार भोला राम वर्मा और उनकी पत्नी माया वर्मा रहे। मुख्य अतिथि नागरिक अस्पताल के डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, विशिष्ट अतिथि अशोक विज और गंगा राम धीमान रहे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। सानिध्य वृंदावन धाम की कथा व्यास प्रीति रामानुज का रहा जो मंदिर में महा शिव पुराण का वाचन प्रतिदिन दोपहर बाद 2:30 बजे से 5:30 बजे तक करेंगी। कलश यात्रा के लिए श्रद्धालु महिलाओं को कलश मंदिर ने अपने स्तर पर उपलब्ध करवाए।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से लता गोयल, ममता गुप्ता, नमिता मेहता, अनिता देवगन, सीमा वर्मा, सुमन वर्मा, मीनू वर्मा, कोमल वर्मा, पूनम वर्मा, पायल वर्मा, ज्योति, मीना, रेखा, सुमन सैनी, इंदुबाला सैनी, संतोष, कमलेश, उर्मिला, शीला देवी, बबीता सैनी आदि ने भाग लिया।
मंदिर की कांवड़ समिति में अध्यक्ष प्रवीण गोयल के साथ ओ. डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन, विनोद अग्रवाल, अशोक जैन, गोविंद गोयल, रामनिवास सैनी, हिमांशु वर्मा, तिलक राज सेतिया, चंद्रशेखर शर्मा, अरुण सैनी, पाले राम धीमान, विक्रम सिंह और ब्रह्मा सैनी हैं। शिविर में कांवड़ियों के लिए शुद्ध देसी घी के भोजन की व्यवस्था की गई है।


