Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना की इंद्रगढ़ी के शिव मंदिर से हरिद्वार के लिए झिलमिल कांवड़ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

गोहाना :-23 जुलाई : गोहाना की इंद्रगढ़ी में मुख्य बरोदा रोड पर स्थित शिव मंदिर से हरिद्वार के लिए झिलमिल कांवड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह झंडी सोनीपत संसदीय क्षेत्र के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि के रूप में संदीप शर्मा ने दिखाई ।
कांवड़ को रवाना करने के लिए कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को पहुंचना था । व्यस्तता के चलते वह नहीं पहुंच सके तो उनके प्रतिनिधि के रूप में युवा कांग्रेस नेता संदीप शर्मा ने कांवड़ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर तेजबीर सैनी, हरिओम सैनी, प्रवीण कुमार, कन्हैया रोहिल्ला, सागर कुमार, सेवा राम आदि उपस्थित रहे।


