बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज के लेफ्टिनेंट अनिल बड़गूजर कैप्टन पदोन्नत होंगे, 20 दिन की सफल ट्रेनिंग के बाद नागपुर की अकादमी से लौटे वापस

गोहाना :-22 जुलाई : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिल बड़गूजर शीघ्र पदोन्नत होंगे। वह अब कैप्टन बनेंगे । इस के लिए उन्होंने ने महाराष्ट्र में नागपुर के कमाठी स्थित ऑफिसर्ज अकादमी से अपनी ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली हैं।
कमाठी से वापस लौटने पर सोमवार को कॉलेज में अनिल बड़गूजर को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने की।
प्रिंसिपल ने एन.सी.सी. की कॉलेज की टुकड़ी को भी
सम्मानित किया। इस टुकड़ी ने जींद में हुए कंबाइंड अनुअल ट्रेनिंग कैंप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कॉलेज के एन.सी.सी. के कैडेट अनंत का शूटिंग के प्री-नेशनल में चयन होने पर उनको भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश, डॉ. शान देवी, डॉ. विजेंद्र, डॉ. अमित राठी, डॉ. सरिता, डॉ. ज्योति, निकिता, मीना, कविता, अनुराधा, शैलेश, महक, गीता, संतोष आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।


