सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रारंभ, गोहाना शहर के सरकारी स्कूल की छात्र संख्या में हुई वृद्धि

गोहाना :-22 जुलाई : प्राइवेट स्कूल बच्चों को घरों से लाने की सुविधा मोटे शुल्क पर उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन गोहाना शहर के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी से आने वाले 171 बच्चों को यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान कर रहा है। इस फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस के चलते पिछले सत्र की तुलना में इस बार ज्यादा दाखिले हुए हैं।
प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र में 16 जनवरी से फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रारंभ की गई थी। तब लाभार्थी बच्चों की संख्या 45 थी । जो 5 बच्चे
हरियाणा रोडवेज की बस से आते थे, उनके खातों में पैसे
डलवा दिए गए थे। यह योजना एस.एम.सी. के माध्यम से लागू की गई ।
दहिया ने बताया कि इस सत्र में फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस 5 वैन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। कुल 171 बच्चों को रोजाना ए.सी. वैन में उनके घरों से लाया और वापस छोड़ कर आया जा रहा है। इनमें से 141 बच्चे शहरी और शेष बच्चे ग्रामीण हैं।
प्रिंसिपल ने दावा किया कि फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस और पढ़ाई की अच्छी क्वालिटी के चलते इस बार 910 दाखिले हुए हैं जो पिछली बार 725 थे।


